बालोतरा | बालोतरा निकटवर्ती सुरपुरा ग्राम में समदड़ी कल्याणपुर रोड़ पर सुरपुरा बस स्टैंड पर स्थित सर्कल का सुरपुरा ग्रामवासियों व वीर दुर्गादास टाइगर फाॅर्स के द्वारा मारवाड़ के रक्षक वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ का बोर्ड लगा कर सर्कल का नाम कर अनावरण किया।
![]() |
वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ का बोर्ड लगा कर सर्कल का नाम कर अनावरण किया। |
सुरपुरा ठाकुर दोलत करण ने बताया कि वीर दुर्गादास राठौड़, महाराणा प्रताप, वीर तेजाजी महाराज जैसे कई महापुरुषों ने देश व सनातन धर्म के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया और कहा कि युवाओ को महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास जी, वीर तेजाजी महाराज जैसे महापुरूषों के स्मारक बनाने व जयन्तिया मनानी चाहिए और उनको अपने जीवन मे उतारकर देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए भाजपा युवा मोर्चा के समदडी नगर अध्यक्ष दिलीप भाटी ने मारवाड़ के रक्षक वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ के जीवनी के बारे में ग्रामवासियों को विस्तार से बताया। ओर कहा कि राठौड़ की जीवनी से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।
Comments
Post a Comment