टैक्सी यूनियन मजदूर एसोसिएशन ने तय की नई दरें

 


बालोतरा। टैक्सी यूनियन मजदूर एसोसिएशन द्वारा किराया बढ़ाए जाने की मांग पर एसोसिएशन व लघु उद्योग मण्डल समिति द्वारा अधिकृत कमिटी ने विस्तृत वार्ता के पश्चात समझौता हुआ। वार्ता में नई दरें लागू करने पर समझौता हुआ। वार्ता के अनुसार सामान्य गांठ का वजन 80-90 किलो होगा व 90-100 किलो के वजन के लिए प्रति गांठ 7 रूपये अतिरिक्त देय होगा। 100-120 किलो के वजन के प्रति गांठ 12 रूपये अतिरिक्त देय होगा। प्रति गांठ मजदूरी नाइटी में 2 रूपये बढ़ाकर व पॉपलाइन में 2.5 रूपये बढ़ाकर तय किया गया। ये दरें 1 सितंबर से लागू होगी।

Comments