दाउद खान समदड़ी, सुमन बुन्देला मण्डली थानाधिकारी
बाड़मेर। बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने पुलिस बेड़़े में 8 एसआई बदले हैं। इसमें समदड़ी और मण्डली थानों के थानाधिकारियों के ट्रासफर किये हैं। छह एसआई का अलग-अलग थानों में ट्रासफर किए हैं। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि एसआई दाउद खां को थानाधिकारी मण्डली से समदड़ी, सुमन बुन्देला को कोतवाली से मण्डली थानाधिकारी पद पर लगाया गया है। वहीं, समदड़ी थानाधिकारी एसआई मीठाराम को पुलिस थाना कोतवाली, ओमाराम को कोतवाली, सुरेश कुमार को पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण, जितेन्द्र सिंह को पुलिस थाना सदर, किशनाराम को महिला पुलिस थाना, राजुराम को बाड़मेर ग्रामीण से पुलिस चौकी जसोल बालोतरा लगाया गया है। गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व बाड़मेर एसपी ने 20 एसआई की ट्रासफर लिस्ट निकाली थी। इसके बाद गुरुवार को 8 एसआई के ट्रांसफर लिस्ट निकाली है। आज की सूची में चार एसआई अन्य जिलों से बाड़मेर जिले में पोस्टिग हुई थी।
Comments
Post a Comment