थानाधिकारी के जन्मदिन पर 30 युवाओं ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

 पुलिस उपअधीक्षक, थानाधिकारी व उनकी पत्नी ने भी किया रक्तदान


बालोतरा के नाहटा अस्पताल में बालोतरा थाना अधिकारी बाबूलाल रैगर के जन्मोत्सव पर रक्तदान कर जन्मदिन मनाया। रक्तदान शिविर में रक्तदाता थानाधिकारी बाबूलाल रैगर, पुलिस उपअधीक्षक नितेश आर्य, डिफ्टी धनफूल मीणा, गिडा उपप्रधान शंकर लाल बोखा, राजस्थान हाईकोर्ट अधिवक्ता भीमा राम मुड़िया सहित बतौर अतिथि के तौर पर शिरकत की। थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने बताया की रक्तदान महादान हैं और मुझे गर्व है की मैं इस प्रकार की टीम का हिस्सा बनकर आपने रक्तदान कर जो प्यार और स्नेह दिया उसके किया मैं पूरी संस्थान का आभार प्रकट करता हूं। 



डिफ्टी धनफुल मीणा ने बताया की बालोतरा के युवाओं ने मानव सेवा व रक्तदान के प्रति जो जोश देखा वो काबिले तारीफ हैं जो आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला। 

पुलिस उपअधीक्षक नितेश आर्य ने बताया की आज रक्तदान कर बहुत अच्छा लगा।आज मैंने 30 बार रक्तदान कर अपने आप को भाग्यशाली महसूस करता हूं।

गिडा उपप्रधान शंकर लाल बोखा ने बताया की रक्तदान जैसे कार्य समय समय सेवादायक है जो 1 महान कार्य है।अधिक से अधिक युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है।वही अधिवक्ता भीमा राम मुड़िया ने सस्थान के कार्यक्षेत्र को सरानीय बताया।

रक्तदान करने वाले युवाओं में राजेश जीनगर, रामलाल, संपत, मेघाराम, पारसमल कनाना, जेठाराम कनाना, देवाराम कनाना ,नवीन नालेशा, नरेश बायतु, नैनाराम, जुंजाराम, हेमाराम, मुकेश प्रजापत, हेमंत रैगर, महावीर साई, विष्णु बाड़मेर, सुरेश धुंबड़ा, हरीश रैगर, रविंद्र रैगर, राहुल रैगर, आसूराम, निर्मल सोनि सहित रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, सचिव रावत बौद्ध, पंकज डाभी, नरपत सिंह उमरलाई, विक्रम सिंह चारण, जोगा राम डांगी, उपाध्यक्ष सलीम खिलेरी, बालू दवे, देवेंद्र राजपुरोहित, चंद्र प्रकाश गहलोत, महेंद्र परिहार, महेंद्र सुखाडिया, मोतीलाल जोशी, वैशाली दवे, लीला जाजवा, जया पारंगी, हरीश नाद, निंबाराम नोसर, भूराराम मलवा, शंकरलाल कच्छवाह, माधाराम कच्छवाह, हेमाराम नामा सहित सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया। थानाधिकारी ने 30 रक्तदाताओं को रकदाता सम्मान दिया गया। नाहटा ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन प्रदीप कुमार राव,प्रपुल शर्मा, डॉ.हरेंद्र राजपुरोहित,संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने अतिथियों का स्वागत किया वही राजू राम गोल ने मंच संचालन किया।

Comments